भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने आम और खास किसी को भी नहीं छोड़ा है। देश के क्रिकेटर्स भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। इनमें टीम इंडिया से जुड़े पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं। पिछले एक सप्ताह में खिलाड़ियों का संक्रमण की चपेट में आने का सिलसिला बढ़ा है। भारत को अगले महीने इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। ऐसे में खिलाड़ियों का इस तरह से कोरोना की चपेट में आना परेशान की वजह बन सकता है। आइए जान लेते हैं कौन-कौन से क्रिकेटर्स को अभी कोरोना हुआ है।
अक्षर पटेल- बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर को आईपीएल 2021 से पहले कोरोना ने चपेट में लिया था। इससे पहले अक्षर पटेल भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेले थे। इसमें उन्होंने तीन टेस्ट में 27 विकेट लिए थे। लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके चलते वे करीब एक हफ्ते तक टूर्नामेंट से बाहर रहे। हालांकि बाद में फिट होकर वे दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल 2021 में खेले।।अभी अक्षर पटेल को इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है।
वरुण चक्रवर्ती- यह मिस्ट्री लेग स्पिनर आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए वरुण चक्रवर्ती एक स्कैन के लिए अस्पताल गए थे। बताया जाता है कि वहीं पर वे कोरोना संक्रमित हुए। वरुण को ऑस्ट्रेलिया दौरे और इंग्लैड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। लेकिन चोट और फिटनेस के चलते वे टीम से बाहर रहे।
अमित मिश्रा- यह अनुभवी लेग स्पिनर भी आईपीएल 2021 के दौरान ही कोरोना की चपेट में आया। अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे थे। वे जिस दिन पॉजिटिव पाए गए थे उसी दिन आईपीएल 2021 को पोस्टपोन कर दिया गया था।
ऋद्धिमान साहा- यह अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा था। टूर्नामेंट में खेलने के दौरान ही वह पॉजिटिव हुए। अभी वे आइसोलेशन में हैं। ऋद्धिमान साहा को इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाना है।
प्रसिद्ध कृष्णा- 25 साल का यह युवा तेज गेंदबाज 8 मई को पॉजिटिव मिला। आईपीएल 2021 में वह कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा था। माना जाता है कि वहीं पर वह कोरोना वायरस के संपर्क में आए। प्रसिद्ध कृष्णा हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर वनडे सीरीज में खेले थे। अब उन्हें इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए स्टैंड बाय के रूप में टीम इंडिया के साथ जाने को चुना गया है।