FCRA मामले पर आज सुनवाई नहीं हो सकेगी। जिस कोर्ट में मामले की सुनवाई होनी थी उसमें आज तीन जजों की जगह 2 जज मामलो की सुनवाई कर रहे हैं। लिहाज दो जज इस मामले पर सुनवाई नहीं सकते है। इसलिए सुनवाई को टाल दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट में 6,000 से ज्यादा NGO का FCRA पंजीकरण रद्द करने को चुनौती देने के लिए याचिका दाखिल की गई है। याचिका में कहा गया है कम लाइसेंस रद्द करने से कोविड राहत प्रयासों पर असर पड़ सकता है। अमेरिका के NGO ग्लोबल पीस इनिशिएटिव ने ये याचिका दाखिल की है। याचिका में मदर टेरेसा द्वारा शुरू किए गए मिशनरीज ऑफ चैरिटी का भी जिक्र है, हालांकि केंद्र ने 6 जनवरी को उसके FCRA लाइसेंस का नवीनीकरण कर दिया था।