वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ का तिलकोत्सव बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया गया। काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डॉ. कुलपति तिवारी बाबा की रजत प्रतिमा पर गुलाल का तिलक लगाकर बाबा विश्वनाथ और माता गौरा के परिणयोत्सव परंपरा का शुभारंभ किया।
बाबा का तिलकोत्सव शुरू होने के साथ ही समूचा परिसर हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा। चारों ओर बाबा की जय जयकार संग काशी शिवमय हो गई और भक्त भी नाचते गाते बाबा का गुणगान करने लगे।
बाबा विश्वनाथ की रजत प्रतिमा का बंसत पंचमी के दिन सुबह मुहूर्त के अनुसार षोडशोपचार पुजन के बाद रुद्राभिषेक, दोपहर भोग पूजन के बाद नवीन परिधान धारण कराया गया। सायकांल 6 बजे बाबा की प्रतिमा का तिलक कार्यक्रम हुआ। शाम को गीतकार कन्हैया दुबे केडी के संयोजन में शिवाजंलि का आयोजन हुआ।