Corona virus कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जहां पूरे देश में लॉकडाउन सख़्ती से लागू है वहीं विदेशी सैलानी इस दौरान भी बेझिझक सार्वजनिक स्थानों पर मौज मस्ती और मटरगश्ती करते नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड के Rishikesh ऋषिकेश में ऐसे ही lockdown लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दस विदेशियों को एक अनोखी सजा भुगतनी पड़ी। दरअसल, ये दस विदेशी शनिवार को गंगा किनारे साईं घाट पर लॉकडाउन के बावजूद सैर-सपाटा कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उनको सही सबक देते हुए कागज पर 500 बार ‘आई एम सॉरी’ लिखवाया। Israel इजरायल, Australia ऑस्ट्रेलिया, Mexico मेक्सिको और कुछ european countries यूरोपीय देशों से आए इन विदेशी नागरिकों से पुलिस ने एक-एक कागज पर ‘मैने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, मुझे माफ कर दो’ 500 बार लिखवाया।
दरअसल, essential services आवश्यक सेवाओं के लिए सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक मिली छूट की आड़ में तपोवन क्षेत्र में ठहरे विदेशी सैर सपाटे के लिए नीम बीच स्थित साईंघाट पहुंच गए और स्वच्छंद गंगा स्नान के बाद घाट पर चहलकदमी करने लगे। गश्त पर निकली तपोवन चौकी पुलिस साईं घाट पहुंची तो विदेशियों को देख हैरत में पड़ गई। पुलिस ने विदेशी नागरिकों को लॉकडाउन का हवाला दिया, जिस पर विदेशी नागरिकों ने कहा कि सुबह से दोपहर तक relaxation period रिलैक्सेशन पीरियड है।
पुलिस ने बताया कि यह रिलेक्सेशन पीरियड नहीं है। सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को खोलने और लोगों को खरीददारी करने के लिए छह घंटे की छूट दी गई है। विदेशियों ने इस पर अनभिज्ञता जाहिर की। तपोवन चौकी इंचार्ज विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि घाट पर चहल कदमी कर रहे 10 विदेशी नागरिकों को मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाया।
इसके बाद पुलिस ने इन विदेशियों को अनोखी सजा दी, जिसमें उन्होंने कागज पर पांच सौ बार लिखवाया, ‘मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, मुझे माफ कर दो’।
गौरतलब है कि Uttarakhand में कोरोना वायरस के अब तक 35 मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन संतोष की बात यह है कि पिछले 72 घंटों से राज्य में कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। इससे सरकार ने राहत की सांस ली है। शनिवार को Haldwani हल्द्वानी और AIIMS एम्स ऋषिकेश की लैब से कुल 93 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई लेकिन किसी भी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। Health secretary स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में किसी भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को भी राज्य के किसी मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई थी।
सतर्कता में कोई कमी नहीं
स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने कहा कि राज्य में भले ही तीन दिनों में कोरोना का कोई नया मामला सामने न आया हो लेकिन सतर्कता के स्तर में किसी भी तरह की कमी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।