नगर संवाददाता
वाराणसी। एक व्यक्ति ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा गलत साइड से गाड़ी चलाने पर चालान काटे जाने पर पुलिस से धक्का-मुक्की की। इसके बाद आरोपी ने खुद को पत्रकार बताते हुए ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल को उसकी वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली।
मामला वाराणसी के अंधरापुल चौराहें का है। शनिवार की शाम एक युवक बिना हेलमेट लगाए गलत साइड से बाइक लेकर आ रहा था। स्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल मनोज राव ने जब बाइक सवार युवक को गलत साइड से न आने को मना किया तो बाइक सवार युवक ने ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल से बहस करनी शुरू कर दी। जिसके बाद मामला हाथापाई पर उतर आया।
मामले की सूचना मिलने पर ट्रैफिक के अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़े शब्दों में बाइक सवार युवक को रास्ते से गाड़ी हटाने के निर्देश दिए। इस पर बाइक चालक और भड़क गया और अपने को पत्रकार बताते हुए ट्रैफिक पुलिस पर रौब झाड़ने लगा।
इतने पर भी पुलिस नहीं मानी और चालान काटने की तैयारी करने लगी तो अपने को पत्रकार बताने वाले युवक ने ट्रैफिक पुलिस को उसकी वर्दी उतरवाने की धौंस देनी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ने पर मौके पर पहुंचे अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार का चालान काट कर ही उसे जाने दिया।