नई दिल्ली (एजेंसी)। आर्यन खान ड्रग मामले की जांच कर रहे मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने उनपर टिप्पणी करते हुए कहा है कि स्थिति एकदम बदल गई है, जेल ले जाने वाला व्यक्ति अब खुद जेल जाने से डर रहा है। बता दें कि मलिक शुरु से ही इस केस को लीड कर रहे समीर वानखेड़े पर हमलावर रहे हैं। नवाब मलिक का यह बयान आर्यन खान की जमानत मंजूर होने के बाद आया है।

उन्होंने कहा, आप देख कि स्थिति पूरी तरह से बदल गई है। आर्यन खान को एनसीबी आफिस ले जाने वाला शख्स अब खुद जेल जाने से डर रहा है। वह आदमी जो इस कोशिश में लगा था कि आर्यन खान और अन्य को जमानत न मिले पाए, वह अब खुद अदालत का दरवाजा खटखटा रहा है। बता दें कि ड्रग मामले में शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर चर्चाओं में आए समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की आशंका पर कानूनी संरक्षण के लिए हाई कोर्ट का रुख किया था। इस पर गुरुवार को मुंबई पुलिस ने बांबे हाई कोर्ट को आश्वस्त किया कि वह समीर वानखेड़े को तीन दिन का नोटिस जारी किए बिना गिरफ्तार नहीं करेगी।

वहीं, समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह झूठ है और मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। कानून अपना काम करेगा। वानखेड़े की तरफ से यह जवाब मलिक के उन आरोपों पर आया है, जिसमें मलिक ने कहा था कि क्रूज पार्टी के आयोजकों में से एक काशिफ खान को नहीं पकड़ा गया था, क्योंकि उसके साथ समीर वानखेड़े के अच्छ संबंध हैं। इस पर वानखेड़े ने कहा है कि यह सब झूठ है और मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। कानून अपना काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here