सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक
सप्ताह के पहले दिन बाजार ने निदेशकों को खुश कर दिया । बाजार आज 415 अंक ऊपर चढ़कर 31743 पर बंद हुआ।
सेक्टर के सभी निफ्टी आज ऊपर थे बैंक में 495 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ वहीं निफ्टी 127 अंक चढ़कर 9282 पर बंद हुआ । ऑटो और निफ्टी मिडकैप भी तो 50 से 60 अंकों के बीच में चढ़कर बंद हुए आज बाजार का उच्चतम स्तर 9377 था वही सबसे न्यूनतम स्तर निफ्टी का 9250 रहा।
आज बाजार इसी के बीच में घूमता रहा निफ्टी के सबसे ज्यादा फायदे वाले ब्रिटानिया, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक एक्सिस बैंक के शेयर खरीदारी की वजह से आगे रहे वहीं पर एनटीपीसी एनटीपीसी एचडीएफसी बैंक भारती एयरटेल महिंद्रा एंड महिंद्रा डॉ रेड्डी जैसे शेर बिकवाली की दबाव में थे। आज भी वॉल्यूम के हिसाब से रिलायंस बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बहुत ही ज्यादा खरीदारी देखी गई।
साथ में टाटा मोटर में भी कुछ खरीदारी का असर दिखाई पड़ा। सुबह से आज आईटीसी के शेयरों में दबाव दिखाई पड़ रहा था लेकिन दिन भर में एक ही रेंज में घूमता रहा 180 का स्तर बहुत अहम था उससे नीचे जाने की कोशिश नहीं कर रहा था। लेकिन अंत में 180 के आसपास ही बंद हुआ है उस में बिकवाली का दबाव बहुत ज्यादा देखा गया है । देखना है कि कल शेयर नीचे जाने जाता है क्या।
कुछ जानकारों का मानना है कि सरकार लॉक डाउन की स्थिति में बैंकों की जो खोलने की नीति है उसकी समय सारणी सुबह की जानी चाहिए । लोगों का कहना है कि इससे बिजली और मैन पावर में कटौती होगी और आसानी से लोग सुबह जा कर अपना बैंक का काम कर सकते हैं। इस कोरोनावायरस के चलते सभी बैंक अपने नियमित कार्य में कमी करके बस केवल जरूरत के ही कार्य कर रहे हैं।
बाजार 9000 -9400 के अस्तर के बीच में कुछ दिनों से घूम रहा है 9400 का स्तर भी बहुत आया माना जा रहा है।