सी के मिश्रा

हफ्ते के तीसरे दिन भी बाजार ने किसी को निराश नहीं किया । बाजार आज 606 चढ़कर 32700 पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज बंद हुआ वहीं पर 155 अंक चढ़कर 9532 निफ्टी बंद हुआ।

जानकारों का मानना है कि 9400 का स्तर निफ्टी ने पार कर लिया है अब बाजार के ऊपर जाने की संभावना ज्यादा दिखाई पड़ रही है ।बाजार निफ्टी आज अपने उच्चतम स्तर 9599 को छूकर 9535 पर बंद हुआ। निफ्टी के सबसे फायदे वाले हिंडाल्को ,गेल जैसे शेयर थे। वहीं पर परिणाम को लेकर एक्सिस बैंक में 3.70% से ज्यादा की गिरावट देखी गई वहीं एशियन पेंट हिंदुस्तान यूनिलीवर में भारी बिकवाली रही।

बजाज फाइनेंस एचडीएफसी बैंक में खरीदारी का दबाव बना रहा । रिलायंस और इंडसइंड बैंक में बिकवाली देखी गई।

कल बाजार का अहम दिन होगा मंथली एक्सपायरी भी है और रिलायंस जैसी कंपनियों की बोर्ड मीटिंग भी होगी । बाजार का बढ़ना स्वाभाविक माना जा रहा है।
साथ में कल हिंदुस्तान लीवर ,ब्लू स्टार और कुछ बड़ी कंपनियों की भी बोर्ड मीटिंग होनी है जिससे बाजार में गर्मी रहेगी ही रहेगी ।

बैंक निफ्टी तो सुबह झूला झूल रहा था लेकिन शाम होते-होते 419 अंक चढ़कर 21090 पर बंद हुआ निफ़्टी ऑटो भी बड़त को ओर है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here