सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक
आज बाजार खुला तो हरे निशान में फिर लाल निशान में आया उसके बाद फिर हरे निशान में पूरा दिन रहा लेकिन कहा जा रहा है कि होनी को कौन रोक सकता है । क्योंकि जानकारों का लगातार कहना है कि मार्केट जब भी ऊपर जाए तब आप बेचो इसका मतलब होता है कि ऑप्शन में ज्यादा बिकवाली करते हैं। नतीजा यह हुआ कि अंत गिरावट के साथ हुआ।
शाम के आधे घंटे में बाजार 230 अंक गिरकर 8968 पर बंद हुआ वहीं पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 810 अंक गिरकर 30579 पर बंद हुआ निफ्टी में सबसे ज्यादा फायदे वाला यस बैंक आज भी सरताज बना रहा और 60% के साथ बढ़ा । वहीं हिंदुस्तान युनिलीवर, आयशर मोटर्स, हीरो मोटर, कोल इंडिया जैसे शेयर आगे रहे वहीं पर सबसे नुकसान मे झील इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंफृाटेल जैसे शेयर थे। इंफृाटेल काफी मजबूत शेयर माना जाता है लेकिन आज वह भी 8% के आसपास नीचे जा गिरा। दोपहर तक एसएससी बैंक में खरीदारी देखी गई थी लेकिन दोपहर के बाद 9% के बीच में नीचे जाकर रुका ।
कॉरोना वायरस का असर खत्म नहीं हो रहा है भारत और विश्व के निवेशक आशा से भरे हुए हैं कि कब बाजार हरे निशान में दिखाई पड़ेगा।
महाराष्ट्र और अन्य राज्य अपनी जरूरी सेवाओं को छोड़कर दुकाने और मॉल बंद करते जा रहे हैं और बाजार पूरी तरह इस माहौल में बिकवाली की दिशा की ओर बढ रहा है।