सादगी और बेदाग कॅरियर को देख ‘मोदी’ ने जताया भरोसा

नेशन टूडे टीम

जी हां, निर्मलता बरतते हुए यदि कोई जीवन पथ पर चले तो यह ध्रुव सत्य है कि सफलता उसके पग चूमते हुए शिखर पर पहुंचा ही देती है और उसके लक्ष्य से उसे कोई डिगा नहीं सकता।

कुछ ऐसा ही है देश की लोकप्रिय पूर्व रक्षामंत्री और वर्तमान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ। कभी लंदन में सेल्सपर्सन तक का काम कर चुकीं निर्मला सीतारमण का अब तक का सफर कैसा रहा है, उस पर एम नजर डालते हैं।

लंदन से 1990 के दशक की शुरुआत में भारत लौटने वालीं निर्मला 2008 में भाजपा में शामिल हुईं। वह अपने परिवार की एकमात्र सदस्य हैं, जो राजनीति से जुड़ी हुई हैं। दो बार की राज्यसभा सांसद निर्मला सीतारमण का जन्म मदुरै में 18 अगस्त, 1959 को हुआ था। उनके पिता नारायण सीतारमण रेलवे में काम करते थे, जबकि मां हाउसवाइस थीं। तीरुचिरापल्ली के सीतालक्ष्मी रामस्वामी कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन करने के बाद निर्मला सीतारमण मास्टर्स और एमफिल की पढ़ाई के लिए जेएनयू आ गई थीं। भारत आने से पहले वह कॉरपोरेट जगत का हिस्सा थीं और पति प्रभाकर के साथ लंदन में रहती थीं। प्रभाकर से निर्मला सीतारमण की मुलाकात जेएनयू में पढ़ाई के दौरान ही हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे और 1986 में दोनों ने शादी की। निर्मला और प्रभाकर की बेटी पराकला वांगमयी हैं। लंदन में रहने के दौरान निर्मला सीतारमण एक होम डेकोर स्टोर में सेल्सपर्सन के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। कुछ वक्त के लिए उन्होंने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस और एक ऑडिट फर्म में रिसर्च मैनेजर के तौर पर भी काम किया था। भाजपा का हिस्सा बनने के बाद उनका तेजी से उभार हुआ। अर्थव्यवस्था की समझ रखने और अंग्रेजी बोलने में दक्ष निर्मला जल्द ही सुषमा स्वराज के बाद भाजपा सी महिला नेत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here