अनिता चौधरी
राजनीतिक संपादक

कोरोना महामारी के तहद कुछ नए नियमों के साथ लॉक डाउन की अवधि केंद्र सरकार की तरफ से एक बार फिर दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी गयी है । इस बार के lockdown लॉक डाउन में कोरोना वारियर्स corona warriors के साथ साथ अब देश का साथ निभाने के लिए भारतीय सेना की भी Entry एंट्री हो चुकी है । हालांकि भारतीय सेना corona pendemic में querentime home से लेकर अस्पताल बनाने तक में पहले से silently अहम रोल अदा कर रही थी। सेना की छुट्टियां भी इस pendemic की वजह से रद्द कर दी गईं हैं । लेकिन इस बार के extented लॉक डाउन में भारतीय सेना पूरी तरह से उतार दी गयी हैं । सेना के तीनों विंगों के चीफ के साथ देश के सीडीएस विपिन रावत ने आज कोरोना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि कोरोना की लड़ाई में भारतीय सेना की तीनों विंग सरकार के साथ । 3 मई को कोरोना वारियर्स को सेना की तरफ से विशेष सलाम। जहां एयरफोर्स श्रीनगर से त्रिवेंद्रम और डिब्रूगढ़ से गुजरात के कच्छ तक फ्लाइपास्ट करेगी, जिसमें ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होंगे वहीं नेवी समुद्री तटों को रौशनी से जगमगा देगी ।

3 मई को नेवी अपने युद्धक जहाज़ तटीय क्षेत्रों पर तैनात करेगी जो कोरोना वारियर्स को सलामी देने के लिए रौशनी से जगमगा रहे होंगे । साथ ही नेवी और वायुसेना के क्राफ्ट फ्लाईपास्ट करते हुए सभी कोरोना वारियर्स सभी , डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, पुलिस, होम गार्ड, डिलिवरी बॉय और मीडिया पर धन्यवाद के तौर पर कोविड अस्पतालों पर फूल बरसायेंगे । आर्मी देश के सभी जिलों के कोविड अस्पतालों में माउंटेन बैंड का प्रदर्शन करेगी। आर्मी पुलिस स्मारक पर भी उनके समर्थन के तौर पर तीन मई को परेड करेगी । सशस्त्र बल भी 3 मई को पुलिस के समर्थन में पुलिस मेमोरियल्स पर माल्यार्पण करेंगे

एक बात पर गौर करना जरूरी है …
कोरोना वायरस के कहर के चलते चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण सीमा पर इंडियन आर्मी और चीन की सेना के बीच होने वाली बॉर्डर पर्सनेल मीटिंग भी स्थगित कर दी गई थी और हर साल हर साल 1 मई को चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी भारतीय सेना को एलएसी पर चीन की तरफ बने मीटिंग पॉइंट्स पर होस्ट करती है, लेकिन इस बार इंडियन आर्मी को निमंत्रण नहीं मिला है ।

अब हम किस स्थिति से गुजर रहे हैं आप खुद ही समझदार हैं । ये एक तरह का विश्व युद्ध है और इसे हमें हर हाल में जीतना है । जीत तभी संभव है जब हम एकजुट हो कर वैश्विक महामारी के रूप में इस युद्ध को लड़े। Our motto in this war “लड़बो और जीतबो”
” निश्चय कर हमारी जीत हो “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here