विशेष संवाददाता

लाकडाउन खत्म होने का दिन आ अवश्य गया लेकिन यह हटेगा नहीं। चरणबद्ध तरीके से इसे हटाने पर सरकार फैसला लेगी। वैसे स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश के दो दर्जन जिले ऐसे हैं जहां से पिछले 14 दिन में एक भी केस (case ) नहीं आया है। फिर भी कोराना प्रभावित राज्यों में हालात सुधरे नहीं हैं। सरकार चुनिंदा क्षेत्रों में कुछ शर्तों के साथ छूट देने की तैयारी कर रही है। सरकार ने कहा कि हम चाहते हैं कि जीवन रुके नहीं और जीवन बचाने का काम भी हो।

केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस ( press confrence) में सोमवार को बताया गया कि कोरोना संकट से निपटने के लिए हर स्तर पर तकनीक की मदद ली जा रही है। मैनेजमेंट और कंटेनमेंट प्लान और पॉजिटिव केस और एक्टिव केस (active case ) पर नजर रखने के लिए इसका इस्तेमाल हो रहा है। इंटिग्रेटेड कमांड सेंटर बनाए गए हैं। लोकल मेडिकल स्टोर (local medical store ) को तकनीक के माध्यम से जोड़ा गया है। सरकारी, निजी, छोटे और मध्यम स्तर के लैब (lab ) के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। 27 राज्यों में 78 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं। अब तक 50 हजार से ज्यादा वालंटियर्स हमारे साथ जुड़े हैं। हालांकि देश में कोरोना वायरस (corona virus )के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 796 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना वायरस से 9,443 लोग संक्रमित हैं। इसमें 8048 एक्टिव केस हैं, 980 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 340 की अब तक मौत हो गई है।

ये आंकड़े covid 19.org वेबसाइट के अनुसार हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में 9152 लोग संक्रमित हैं। इनमें से 7987 का इलाज चल रहा है। 856 ठीक हुए हैं और 308 की मौत हो चुकी है।

आठ जिलों में 14 दिन से नहीं आया कोई मामला,

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि अब तक 857 लोग ठीक हो चुके हैं। एक ही दिन में 141 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि 25 जिलों ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित कर लिया है, इन क्षेत्रों में पिछले 14 दिन में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है।

उन्होंने कहा कि देश में संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन के दौरान जिला स्तर पर किये गये प्रयासों का परिणाम मिलना शुरू हो गया है। अग्रवाल ने कहा कि इसी का नतीजा है कि संक्रमण से प्रभावित देश के 15 राज्यों के 25 जिलों में पिछले 14 दिनों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है। इनमें महाराष्ट्र का गोंदिया, छत्तीसगढ़ के दुर्ग और बिलासपुर, केरल में वायनाड, मणिपुर में इंफाल पश्चिम और बिहार में पटना, नालंदा एवं मुंगेर जिले भी शामिल हैं।

संवाददाता सम्मेलन में गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये मालवाहक वाहनों की आवाजाही को अबाध बनाने को कहा है। साथ ही मंत्रालय ने आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन से जुड़ी औद्योगिक इकाईयों और लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म श्रेणी के उद्यमों को भी सुचारु बनाये रखने के उपाय करने को कहा है।

बुधवार को भारत पहुंचेगी जांच किट की पहली खेप

इस दौरान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान ( icmr) के वरिष्ठ वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के लिए अब तक 2,06,213 परीक्षण किये जा चुके हैं. इनमें पिछले 24 घंटों के दौरान 156 सरकारी प्रयोगशालाओं में किये गये 14,855 परीक्षण और निज क्षेत्र की 69 प्रयोगशालाओं में किये गये 1913 परीक्षण भी शामिल हैं।

महाराष्ट्र में 2064 संक्रमित, 82 नए मामले, दिल्ली में 1154, तमिलनाडु 1075, राजस्थान में 847, मध्यप्रदेश 584, यूपी 513 और गुजरात में 538 केस आए।

ब्राडकास्ट मीडिया के तेजतर्रार कल्पनाशील सहयोगी युवा पत्रकार अबयज़ की यह कविता लाकडाउन का आईना दिखाती है। आपको पसंद आएगी

जब से लॉकडाउन हो गया
इश्क भी क्वारंटीन हो गया
आइसोलेशन में अटकीं साँसें
सैनिटाइज़र का साथ हो गया

हिंदू, मुस्लिम, मंदिर, मस्जिद
भगवन का घर वीरान हो गया
रामनगर से अकबरपुर तक
शहर में वायरस आम हो गया

ताली-थाली, फिर दीया-दिवाली
कोरोना भी कन्फ्यूज हो गया
चीन से आया था मौत का तोहफ़ा
भारत में हिंदू-मुसलमान हो गया

अपने ही घर में हुए नजरबंद
कैसा ये इम्तिहान हो गया
जो भी निकला घर से बाहर
खांसी, नजला, जुकाम हो गया

अब दस्तानों में जान फंसी है
मास्क का फ़ैशन आम हो गया
हाथों को दिनभर धोते धोते
साबुन भी अब हैरान हो गया

तुझसे लड़कर, उससे भिड़कर
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन हो गया
लॉकइन की राह तकते तकते
रात 8 बजे नया टास्क हो गया

इस कमरे से उस कमरे तक
दिनभर का यही काम हो गया
उठते, बैठे, लेटे, जगते
घर घर में कोहराम हो गया

झाड़ू, पोछा, चौका-बर्तन
ये मर्दों का काम हो गया
साड़ी चैलेंज, लूडो, शतरंज
मैडम का अब ये काम हो गया
©अबयज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here