विशेष संवाददाता

कहते हैं जब किसी पर विपात्ति आती है तो चारो ओर से आती है, चारो तरफ छाई कोरोना महामारी के बीच ऐसा ही कुछ हुआ विनोद उपाध्याय के साथ।

दरअसल अयोध्या के गोसाईगंज स्थित मैनपुर गांव के रहने वाले विनोद मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर फोटो खींचकर कर किसी तरह अपने परिवार का गुजर बसर करते थे। इस बीच कोरोना संकट के कारण उनका धंधा ठप पड़ गया था। परिवार के सामने खाने तक के लाले पड़ गए थे इसके बाद जैसे ही विनोद को पता चला कि अब गांव की ओर ट्रेन जाने लगी है तो उन्होंने अपने साले और अन्य परिजनों के साथ गांव वापस लौटने का मन बना लिया। बताया जा रहा है यात्रा के दौरान पति-पत्नी तो चढ़ गए जबकि विनोद का साला गाड़ी पर चढ़ते वक़्त हादसे का शिकार हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। विनोद ने तब अपने साले की मदद करनी चाही लेकिन वहां मौजूद पुलिस वालों ने उन्हें उतरने नहीं दिया और दहशत के आलम में वह ट्रेन में बैठकर घर की ओर रवाना हो गए।

साले के इस तरह मर जाने और उसकी कोई सहायता न कर पाने का गम विनोद भी बर्दाश्त न कर सका और उसने भी ट्रेन में ही दम तोड़ दिया। उसके मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। दिल दहला देने वाली इस घटना से विनोद का पूरा परिवार और गांव गहरे सदमे में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here