नई दिल्ली। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के आज भारत बंद के आह्वान का असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार और कर्नाटक समेत कई राज्यों में किसान आज सड़कों पर उतर आए हैं। कई राज्यों में राजनितिक पार्टियां भी इस आंदोलन के सपोर्ट में सड़कों पर उतर आई हैं।
किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है- राहुल गांधी
किसानों के इस बंद को समर्थन देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है, लेकिन शोषण-कार सरकार को ये नहीं पसंद है इसलिए आज भारतबंद है।
किसानों का अहिंसक सत्याग्रह आज भी अखंड है
लेकिन शोषण-कार सरकार को ये नहीं पसंद है
इसलिए #आजभारतबंद_है #IStandWithFarmers
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 27, 2021
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने तीन नए कृषि कानूनों को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आज सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है। यह बंद आज सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
हरियाणा में किसानों ने कई जगहों पर हाईवे को जाम कर दिया है। दिल्ली-जींद-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग को जींद के पास किसानों ने बंद कर दिया है। चंडीगढ़-हिसार राष्ट्रीय राजमार्ग को भी किसानों ने बंद कर दिया है। साथ ही फतेहाबाद जिले में भी सड़क को जाम कर दिया गया है। सड़के के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पर भी किसान बैठे हैं।
BharatBandh : thin gathering of @Bkuektaugrahan members at Lehrabega toll plaza, district #Bathinda. NH- 07, Barnala- Bathinda road @IndianExpress @iepunjab pic.twitter.com/HhqV2YZrD3
— raakhijagga (@raakhijagga) September 27, 2021
कर्नाटक में किसानों के बंद के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने कलबुर्गी सेंट्रल बस स्टेशन के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं पंजाब में भी किसानों का भारत बंद शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। अमृतसर में जिन जगहों पर किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहां सुबह पांच बजे से सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि किसानों का विरोध शांतिपूर्ण है, इसलिए बलों से भी कहा गया है कि उनके साथ अभद्र व्यवहार न करें और कुछ होने पर मेरे संज्ञान में मामला लाएं।
बिहार में किसानों के समर्थन में राजद नेता भी सड़कों पर उतर आए हैं। बंद को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि एम्बुलेंस, डॉक्टर या आपात स्थिति में जाने वाले लोगों को बंद के दौरान नहीं रोका जाएगा। हमने कुछ भी सील नहीं किया है, हम सिर्फ एक संदेश भेजना चाहते हैं। हम दुकानदारों से अपील करते हैं कि वे अपनी दुकानें अभी बंद रखें और शाम 4 बजे के बाद ही खोलें। बाहर से यहां कोई किसान नहीं आ रहा।
Ambulances, doctors or those going for an emergency can pass through. We’ve not sealed down anything, we just want to send a message. We appeal to the shopkeepers to keep their shops closed for now and open only after 4pm. No farmer is coming here from outside: Rakesh Tikait, BKU pic.twitter.com/HaBDbFFKLT
— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2021
बंद के दौरान, एसकेएम ने सरकारी और निजी कार्यालयों, शैक्षणिक और अन्य संस्थानों, दुकानों, उद्योगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का आह्वान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि बंद को स्वैच्छिक और शांतिपूर्ण तरीके से लागू किया जाएगा।
किसानों के इस भारत बंद को कई पार्टियों से भी समर्थन मिला है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जहां किसानों के भारत बंद को समर्थन दिया है, वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि वह देशव्यापी बंद में हिस्सा लेंगे। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु सरकारों ने भी बंद को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। कांग्रेस ने यह भी कहा है कि वह सोमवार को विरोध-प्रदर्शन में शामिल होगी।