वाराणसी। डीएम कौशलराज शर्मा ने बुधवार को राइफल क्लब में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके निदान के निर्देश दिए। इसी क्रम में दिव्यांग शिक्षिका, शहीद की पत्नी सहित कई लोगों की समस्याओं को हल कराया।
दिव्यांग अध्यपिका किस समस्या हुई हल
मोहनसराय कंपोजिट विद्यालय के उच्च प्राथमिक विद्यालय आराजी लाइन में दिव्यांग सहायक अध्यापिका ज्योत्स्ना सिंह ने शौचालय संबंधित अपनी शिकायत जिलाधिकारी के सामने रखी। उन्होंने बताया की कि स्कूल में दिव्यांग हेतु शौचालय नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बीडीओ को तुरंत शौचालय निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया।
शहीद की पत्नी का पट्टा हुआ आवंटित
ऐसे ही तोफापुर के शहीद रमेश यादव की पत्नी ने बताया कि तीन महीने पहले शहीद का पट्टा आवंटित करने का आदेश दिया गया था, लेकिन अभी पट्टा नहीं कराया गया है। इस पर डीएम ने तत्काल समस्या को हल करने का निर्देश दिया। इसी तरह कई लोगों की जमीन और सरकारी भूमि पर कब्जे सहित समस्याओं को सुना और निदान करने का निर्देश दिया।