विशेष संवाददाता
ये नज़ारा कभी न भूलने वाला होगा। दिन भर घर में गुजारने के बाद शाम पांच बजे पूरे देश ने घर की बालकनी, दरवाजे और सहन में आकर थाली, ताली और घंटा बजाकर इस कंटक काल में जरूरी सेवा करने वालों के प्रति आभार जताने के साथ पीएम मोदी के आह्वान को स्वीकृति दी।
जैसे ही शाम के 5 बजे पूरे देश में एक तस्वीर सामने आई। तस्वीर हौसले की थी, तस्वीर संकल्प की थी कि कोरोना को हराकर ही मानेंगे। 5 बजे 5 मिनट तक लगभग पूरे देश ने थाली, शंख, तालियां बजाईं। देश ने उन डॉक्टरों-नर्सों और आपातकालीन सेवाओं में लगे स्टाफ का आभार जताया, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने भी अपने आवास पर थाली और शंख बजाए। फिल्मी दुनिया के सारे सितारे और साथ ही समाज के सभी तबके आ खड़े हुए थे धन्यवाद देने।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का आभार जताया और उन्होंने ट्वीट कर कहा- देशवासियों का बहुत-बहुत आभार। यह विजय नाद की शुरुआत है। जनता कर्फ्यू के दौरान कई न सिर्फ बड़े और बुजुर्ग ने तालियां और घंटी बजाई बल्कि कई जगहों पर छोटे-छोेटे बच्चों ने भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने घरों में रहकर शाम को पांच बजे तालियां और घंटी बजाई।