नगर संवाददाता
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविंद्रपुरी कालोनी स्थित संसदीय कार्यालय के गेट पर शुक्रवार को जनसुनवाई के बाद उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने न्याय की मांग को लेकर जहर खा लिया। आनन-फानन में उसे बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोहता थाने के बखरिया गांव का अनुराग सिंह अपने बेटे के साथ प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय गया था।
अनुराग के अनुसार, कुछ दिन पहले एक ट्रैक्टर खरीदने के लिए हरहुआ इलाके में स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी मालिक ने पैसा लेने के बाद भी गाड़ी नहीं दी। वहां जाने पर एजेंसी मालिक गाली गलौज करता था। बताया कि पत्नी रेखा रानी सिंह की भी मौत एक वर्ष पूर्व हो चुकी है, जिसकी वजह से वह पहले ही परेशान चल रहा था। ट्रैक्टर की जगह गाली मिलने की वजह से वह आक्रोश में था।
इस संबंध में उसने जिलाधिकारी से लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक हर जगह शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अनुराग अपने छोटे बेटे के साथ पीएम के संसदीय कार्यालय में प्रार्थना पत्र देने गया था।
बताया जा रहा है कि यहां भी उसे आश्वासन मिला। इससे आहत होकर शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बाद उसने पी एम कार्यालय की चौखट पर ही शीशी में रखा विषाक्त पदार्थ पी लिया। उसे जमीन पर गिरते देख पुलिस कर्मी बीएचयू अस्पताल लेकर भागे। जहां उसका इलाज चल रहा है।
उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।