दिल्ली। सोशल मीडिया का एक पहलू जहां जोडने वाला है तो उसका दूसरा पक्ष यह है कि वो गैरकानूनी धंधों को आसानी से करने वाली जगह भी बनती जा रही है। इसका सबूत दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई एक घटना में मिला है। दरअसल स्वाति मालीवाल ने जस्ट डायल पर स्पा मसाज के लिए जानकारी लेनी चाही थी, जिसके बाद उन्हें 150 से ज्यादा कॉलगर्ल्स के रेट बताए गए.

इस घटना की जानकारी स्वाति मालीवाल ने खुद ट्वीट के जरिए दी। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘हमने Justdial पर कॉल कर स्पा मसाज के लिए फेक इंक्वाइरी की तो हमारे फोन पर 50 ऐसे मेसेज आ गए जिसमें 150 से ज्यादा लड़कियों के रेट बताए गए। जस्ट डायल और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को समन जारी कर रही हूं, इस धंधे को बढ़ावा देने में जस्ट डायल का क्या रोल है?’

दिल्ली राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस को ही करनी है इसलिए नोटिस भेजा है। इस मामले में जस्ट डायल खुद एक पार्टी है। जो भी कार्रवाई संभव होगी वो मैं करूंगी। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here