भाजपा नेतृत्व भविष्य की रणनीति के मद्देनजर उत्तर प्रदेश व बिहार में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में अपने नए चेहरों को ज्यादा मौका देगी। दोनों राज्यों में सामाजिक समीकरण तो साधे ही जाएंगे, लेकिन ज्यादा जोर मोदी सरकार के एजेंडे के क्रियान्वयन पर होगा। बिहार में भाजपा गठबंधन सरकार में अपनी भूमिका और मजबूत करेगी, तो उत्तर प्रदेश में कामकाज में तेजी पर जोर रहेगा।

उत्तर प्रदेश व बिहार में विधान परिषद चुनाव के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी है। बिहार में विधान परिषद में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को भेजना और उत्तर प्रदेश में पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा को राजनीति में लाने से जाहिर है कि भाजपा दोनों राज्यों की सरकारों में नए चेहरों को लाने जा रही है। उत्तर प्रदेश में चुनाव को अब केवल एक साल बचा है। बिहार में गठबंधन को लेकर आए दिन अटकलें लगती रहती हैं।

विपक्ष को नहीं देगी मौका: अगले साल जब मोदी सरकार देश में आजादी के 75 साल पर कई उपलब्धियों को जनता के सामने लाएगी, उसी समय उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की सरगर्मी होगी। भाजपा की कोशिश है कि उसका आजादी के 75 साल का एजेंडा उत्तर प्रदेश में जमीन पर उतरा नजर आए। इसके लिए आने वाले आठ दस महीने धुआंधार कामकाज के होंगे, ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार में ऐसे मौजूदा नेतृत्व के साथ ऐसे लोग भी हों, जो कामकाज में तेजी लाने के साथ सभी क्षेत्रों की निगरानी भी रख सकें, ताकि विपक्ष को कोई मौका न मिल सके।

भविष्य पर नजर: दूसरी तरफ बिहार में गठबंधन सरकार की अभी शुरुआत ही हुई है, लेकिन जेडीयू के साथ समन्वय व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अंदरूनी दिक्कतें उभरने लगी हैं। भाजपा जेडीयू गठबंधन की नीतीश-सुशील मोदी की जोड़ी भी भाजपा ने तोड़ दी है और वह भविष्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। प्रदेश के सभी मसलों के लिए वह अपनी राज्य इकाई के जरिए बात कर रही है, ताकि केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव न बन सके।

नए तरह के रिश्ते होंगे: भाजपा ने बिहार में अपनी नई टीम तैयार कर ली है, जो गठबंधन के दबाब से मुक्त है। प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, दोनों उप मुख्यमंत्री और अब केंद्र से राज्य की राजनीति में भेजे गए शाहनवाज हुसैन को आगे लाने से साफ है कि भाजपा जद(यू) के भविष्य के रिश्ते नए तरह के होंगे। राज्य में गठबंधन में अभी कई मौकों पर भाजपा जेडीयू के साथ समझौता करती नजर आती थी, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here