लॉकडाउन 3.0 रविवार को खत्म हो रहा है औऱ जिला प्रशासन ने सोमवार को लॉन्च होने वाले नये रंग रूप और नियम कायदे की उम्मीद में लॉकडाउन 4.0 की तैयारी शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि सोमवार से लॉकडाउन के नये नियमों के साथ दुकानों और आम लोगों को कुछ छूट दी जाएगी।
अभी तो जिले में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए और बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर सख्ती दिखाती पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है।
लॉकडाउन 4.0 की तैयारी आज से ही सड़कों पर देखी जा सकती है। शहर के हर चौराहे पर सुबह से ही पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा देखने को मिली। पुलिसकर्मी दो पहिया, चार पहिया वाहनों में आ रहे लोगों को लॉकडाउन के नियम समझाते दिखे। इसके तहत दो पहिया वाहन पर सिर्फ एक और चार पहिया वाहन पर ड्राइवर सहित 3 लोगों के बैठने की अनुमति है।
ट्रैफिक सीओ अवधेश पाण्डेय ने बताया कि सोमवार से शहर की दुकानों के खुलने का समय तय कर दिय गया है। इसके चलते आज से ही पुलिस प्रशासन की ओर से अभियान चलाकर लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि दो पहिया वाहना पर सिर्फ एक व्यक्ति, वो भी हेलमेंट पहने हुए और चार पहिया वाहन पर ड्राइवर को लेकर 3 लोग सीट बेल्ट लगाकर ही बैठें। सुबह से ही गिरजाघर, नदेसर, भेलुपुर, मलदहिया चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जो लोग इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और बिना हेलमेट या मास्क के दो लोगों को बैठा कर चल रहे हैं, उनका चालान भी काटा जा रहा है और आगे से ऐसी गलती न करने की हिदायत भी दी जा रही है। इस अभियान को चलाने का एक ही मकसद है ताकि लोग सोमवार से नियमों का उल्लंघन न करें औऱ आपदा प्रबंधन एक्ट का पालन करें।
ट्रैफिक सीओ ने बताया कि सुबह से दोपहर तक 200 से 250 वाहनों के चालान काटे जा चुके हैं, जिसमें बिना हेलमेट वाले, बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाने वाले और ब्लैक फिल्म के शीशे लगाने वाले भी शामिल हैं।