आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव में चोरी का इल्जाम लगाए जाने से आहत किशोरी ने बुधवार की रात आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे चोरी का मामला बताया जा रहा है। सरायमीर थाने के कौरा गहनी गांव निवासी राजेंदर पुत्र सुखराम की 14 वर्षीय पुत्री नेहा क्षेत्र के एक इंटर कालेज में पढ़ती थी।

घर वालों ने बताया कि नेहा बुधवार की शाम को सामान खरीदने के लिए घर से थोडे दूर मंगरू की दुकान पर गई थी। समान दुकान पर नहीं मिला तो अपने घर चली आई। कुछ देर बाद मंगरू उसके घर पहुंचा और आरोप लगाने लगा कि नेहा मेरा सामान चुरा लाई है। घरवालों ने जब दुकानदार से पूछताछ की तो उसने बताया कि दुकान से नमकीन चुरा लाई है।

इसी तरह का एक बार पहले भी चोरी का आरोप लगाया जा चुका है। चोरी के आरोप से आहत होकर नेहा ने अपने घर के एक कमरे में खुद को अंदर से बंद करके आग लगाकर आत्महत्या कर ली। उधर घटना के बाद से दुकानदार फरार हो गया हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here