मेलबर्न (एजेंसी)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को लेकर काफी विवाद हो चुका है। भारतीय टीम के पांच खिलाड़ियों के बायो बबल से बाहर जाने पर गहराए विवाद के बीच अब टीम पर कुछ पाबंदियां लगाई गई है। टीम मैनेजमेंट ने सभी खिलाड़ियों को सिडनी में होटल में रहने के निर्देश दिए हैं वो सिर्फ ट्रेनिंग के लिए ही भी बाहर जा पाएंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार 4 जनवरी को सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच खेलने रवाना हुई थी। 7 से 11 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के लिए टीम के खिलाड़ियों को सख्त हिदायद दी गई है। सिडनी में जिस होटल में भारतीय टीम ठहरने वाली है वहीं से खिलाड़ियों को सिर्फ ट्रेनिंग के दौरान बाहर जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी किसी भी काम के लिए बाहर नहीं जा पाए। सभी को होटल में ही रहने का निर्देश दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है कि बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों को सख्त हिदायद दी गई है कि बोयो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का सख्ता से पालन किया जाए। दूसरे टेस्ट मैच के बाद टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा, ओपनर शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, नवदीप सैनी और विकेटकीपर ॠषभ पंत के होटल में खाना खाते समय का एक वीडियो सामने आया था। इसके बाद से ही बायो सिक्टोरिटी प्रोटोकॉल को लेकर काफी विवाद हो चुका है।
सिडनी रवाना होने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआइ ने एक बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। टीम के सभी स्टाफ का भी टेस्ट कराया गया था और वे भी कोरोना नेगेटिव हैं। टेस्ट कराए जाने के बाद भी सभी को सिडनी में खेले जाने वाले अगले मुकाबले के लिए जाने की इजाजत मिली।