संगरूर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह की रैली का विरोध करने वाले बीएड टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) योग्य शिक्षकों को पुलिस की क्रूरता का सामना करना पड़ा। पंजाब के संगरूर में पुलिस ने प्रदर्शन कर रही लड़कियों का मुंह बंद कर खींचा और जीप में भरकर थाने ले गई।

 लड़कियों के मुंह में कपड़ा ठूंसती दिखी पुलिस

पूरे मामले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी लड़कियों का मुंह दबाते दिख रही हैं
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक सीएम चन्नी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश में है। सीएम चन्नी के खिलाफ नारेबाजी को रोकने के लिए महिला पुलिसकर्मी एक लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंसती भी नजर आ रही है।।

इन प्रोजेक्ट्स की नींव रखने पहुंचे थे सीएम चन्नी
करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज के अलावा 700 करोड़ से स्थापित होने वाली सीमेंट फैक्टरी का नींव पत्थर रखने पहुंचे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को विरोध का सामना करना पड़

विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को घसीटते हुए ले जाती दिख रही है। जिनमें कई महिलाएं और लड़कियां भी शामिल हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों खींचा और धक्का लगाकर बस के अंदर डाल दिया. इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here