केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट पाए जाने के बाद से दुनियाभर में हड़कंप मच गया है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के एक डॉक्टर ने खुलासा किया है कि नए कोविड वैरिएंट ओमिक्राॅन के लक्षण क्या हैं? डॉक्टरों के मुताबिक इस वेरिएंट के कुछ लक्षण ऐसे हैं जो एकदम अलग हैं। हालांकि संक्रमितों में इसके लक्षण हल्के हैं और कुछ मरीज बिना हॉस्पिटल में एडमिट हुए ही ठीक हो गए ।

साउथ अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन (SAMA) की चीफ एंजेलिक कोएत्जी ने बताया कि बीते 10 दिन में उन्होंने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से संक्रमित 30 मरीजों को देखा है। ओमिक्राॅन से संक्रमित मरीज को बहुत ज्यादा थकान, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द और सूखी खांसी जैसी समस्या होती है। शरीर का तापमान बढ़ जाता है। इसके लक्षण कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से काफी अलग हैं।

एंजेलिक कोएत्जी ने कहा कि अभी तक जितने मरीज देखें हैं उन्हें वैक्सीन नहीं लगी थी। उनमें Omicron के हल्के लक्षण थे। मुझे लगता है कि यूरोप में बड़ी संख्या में लोग इस वैरिएंट संक्रमित हैं। अभी तक इससे संक्रमित जो मरीज मिले हैं उनमें से ज्यादातर की उम्र 40 साल से कम है।

दक्षिण अफ्रीका को अलग-थलग किया जाना सही नहीं

एसएएमए की चीफ एंजेलिक कोएत्जी ने आगे कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट Omicron की वजह से दक्षिण अफ्रीका की बहुत बदनामी हुई है। इसकी वजह से यूरोप समेत कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। दक्षिण अफ्रीका को अलग-थलग कर दिया गया है. ये सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सतर्कता दिखाई है। इसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए। उनकी आलोचना करना सही नहीं है। हमने तो कोविड के नए वैरिएंट का पता लगाया है। मुझे लगता है कि यूरोप के देशों ने Omicron को लेकर सावधानी नहीं दिखाई है, वहां भी बड़ी संख्या में केस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here