नई दिल्ली। सोनीपत के सेक्टर 15 में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब हरियाणवी रागनी कलाकार की मौत की खबर सामने आई। हरियाणा की मशहूर रागनी गायिका सरिता चौधरी की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव सेक्टर-15 स्थित उनके मकान से मिला।।सरिता की मौत की खबर से उनके परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

हत्या या आत्महत्या?

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मकान में शव पड़े होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि सरिता के मुंह से खून निकल रहा था। उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या आत्महत्या । पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर नमूने एकत्र कर रही है।

घर में मिला शव

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सरिता चौधरी सेक्टर-15 स्थित हाउसिंग बोर्ड सोसायटी में रहती थीं और सेक्टर-12 स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका थीं। उन्होंने बताया कि सोमवार को जब चौधरी ने फोन नहीं उठाया तो उनके स्वजन घर पहुंचे और मकान में उनका शव पड़ा देखा। पुलिस का कहना है कि उसने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

हरियाणवी रागिनी कलाकार सरिता चौधरी हरियाणा की प्रसिद्ध लोक गायिकाओं में से एक थी। हरियाणा में रागनी गायन और स्टेज शो में उन्होंने खूब नाम कमाया था। सरिता चौधरी के दो बच्चे हैं. एक लड़का और एक लड़की। लड़की यूपीएससी की तैयारी कर रही है। पूरे मामले में खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here