नगर प्रतिनिधि

वाराणसी। लॉकडाउन अब चौथे चरण में पहुँच चुका है। ऐसे में सरकारी कार्यालयों में जमा होने वाले रेवन्यू में खासी गिरावट देखने को मिल रही है। नगर निगम भी जमा होने वाले कई प्रकार के टैक्सों में काफी कमी आई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए और कोरोना संक्रमण के बचाव के साथ साथ नगर आयुक्त गौरांग राठी की पहल पर आज से नगर निगम ने गृहकर वसूली के लिए नई व्यवस्था लागू की है।

नगर निगम वाराणसी ने नागरिकों को ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की भी सुविधा प्रदान की है, जिसे नगर निगम की वेबसाइट के माध्यम से गृहकर जमा करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

नगर आयुक्त गौरांग राठी ने इस बारे में बताया कि निगम वाराणसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2020 21 में भवन स्वामी द्वारा अपने भवन का गृहकर जमा करने पर वर्तमान वर्ष के कर में आगामी 30 जून तक 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। नगर निगम वाराणसी के सभी जोनल कार्यालयों एवं मुख्यालय पर स्थित कंप्यूटर टैक्स कलेक्शन सेंटरों पर सभी भवनों के बिल उपलब्ध हैं।

कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत नागरिकों के सुविधा एवं सुरक्षा हेतु सभी जोनों एवं मुख्यालय के टैक्स कलेक्शन सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु उचित दूरी पर गोला का निशान बनाया गया है, जिसका उपयोग कर सुरक्षात्मक प्रकार से भवन स्वामी अपने भवन का गृह कर जमा कर सकते हैं।

इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत नगर निगम वाराणसी द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन गृह कर जमा करने की भी सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें कोई भी भवन स्वामी नगर निगम वाराणसी की वेबसाइट www.nnvns.org.in पर जाकर Property Tax (Pay Online) पर क्लिक कर अपने भवन का गृहकर जमा करके 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here