वाराणसी। एक दिन देरी से ही सही ह्यूमनॉयड रोबोट सोफिया शुक्रवार को वाराणसी पहुंच गई। बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में उसकी पहली झलक पाने का जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया। घंटों पहले ही स्वतंत्रता भवन का हाल हाउसफुल हो गया और गेट बंद करना पड़ा। इसके बाद भी हजारों छात्रों का हुजूम बाहर सड़कों पर जुटा है और अंदर जाने की कोशिशों में लगा रहा।

आइआइटी-बीएचयू के वार्षिक तकनीकी उत्सव का 81वां संस्करण ‘टेक्नेक्स-2020’ का आगाज शुक्रवार को हो गया, जो 16 फरवरी तक चलेगा।

इस बार के उत्सव में बेहद खास हैं ह्यूमनॉयड रोबोट सोफिया, जो न सिर्फ छात्र-छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पाठ पढ़ाएगी, बल्कि उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत करेगी। साथ ही धार्मिक-सांस्कृतिक नगरी काशी में अपना चौथा जन्मदिन भी मना रही है। यह सोफिया की दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले वह अक्टूबर 2019 में इंदौर में आयोजित 51वीं राउंड स्क्वेयर कांफ्रेंस में शामिल हुई थीं।

सोफिया को गुरुवार को ही वाराणसी आना था लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने के कारण शुक्रवार की दोपहर यहां लाई गई। कई हिस्सों में यहां लाने के बाद बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में ही असेंबल की गई। इसके बाद वाराणसी की पारंपरिक पीले रंग का लाल बार्डर वाली रेशमी साड़ी पहने सोफिया की पहली झलक लोगों को मिली।

रात आठ बजे से सोफिया से बातचीत का दौर शुरू होना था। उससे कई घंटे पहले ही स्वतंत्रता भवन खचाखच भर गया। मंच पर सोफिया के लाने से पहले ही इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी कि स्वतंत्रता भवन के सभी गेटों को बंद करना पड़ा। इससे हजारों छात्र और शहर के लोग बाहर मैदान और सड़कों पर ही रह गए। कुछ लोगों को लगा कि अब नहीं देख सकेंतो लौटना शुरू कर दिया। जबकि सैकड़ों एक झलक पाने की उम्मीद में बाहर ही जमे रहे। इस दौरान अंदर सोफिया ने आईआईटी छात्रों के सवालों का जवाब भी देना शुरू कर दिया।

इससे पहले दिन में टेक्नेक्स का उद्घाटन स्‍वतंत्रता भवन में हुआ। सबसे पहले महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण और बीएचयू के कुलगीत के साथ दीप प्रज्जवलित किया गया। मुख्य अतिथि निदेशक अजय चौधरी ने छात्रों को अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

अधिकतर कार्यक्रम स्वतंत्रता भवन में होंगे। इसलिए वहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। छात्र विभिन्न स्टालों को सजाने में जुटे रहे। पहले दिन मेज एक्सप्लोरर, रोबोवेयर्स, पिक्सलेट, हर्डल मेनिया, ड्रोन-टेक, मोमेंटम, एक्सीलरेट, गोल्डर्ब आदि शामिल हैं। टेक्नेक्स में कई र्स्पधाएं होती हैं। इसमें टेक्निस्किल इवेंट, ड्रोन इवेंट, केस स्टडी क्विज आदि प्रमुख हैं। आईआईटी बीएचयू के छात्र सीढ़ी-चढ़ने वाले रोबोट सहित अपनी नवीन परियोजनाओं को भी प्रदर्शित करेंगे। आईआईटी के छात्रों ने सभी इवेंट के लिए टीम बनाई है।

16 फरवरी तक चलने वाले टेक्नेक्स का उद्देश्य विभिन्न तकनीकी संस्थानों के छात्रों को अपना कौशल दिखाने के लिए सही मंच प्रदान करना है। अपने अनुभवों को साझा करना और विशेषज्ञों के सुझावों का लाभ उठाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here