देश में कोरोना महामारी pandemic के खिलाफ लड़ाई में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ हिंसा को गैर जमानती अपराध बनाने और साथ ही ऐसा करने वाले को सात साल की सजा का प्रावधान होने के बावजूद corona warriors कोरोना योद्धाओं पर हमले की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं।

तकरीबन रोज़ ही देश के कई हिस्सों से चिकित्साकर्मियों और पुलिस बल पर हमले की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला Gujrat गुजरात के Surat सूरत शहर में सामने आया, जहां lockdown लॉकडाउन लागू करा रहे सुरक्षाकर्मियों पर लोगों ने हमला कर दिया।

सूरत शहर के एक इलाके में आज मंगलवार को सुबह लॉकडाउन लागू कराने की कोशिश कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर कुछ स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।

सूरत के police commissioner पुलिस उपायुक्त R P Barot आर पी बरोत ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर dindoli डिंडोली इलाके में एक स्थान पर बंद को प्रभावी बनाने के लिए PCR van पीसीआर वैन के पहुंचने पर कुछ स्थानीय लोग भड़क गए।

बरोत ने कहा कि जब यह पता चला कि इलाके में लोग घूम रहे हैं और बंद के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो हमने वहां एक पीसीआर वैन भेजी। पुलिस ने जब लोगों से घर के भीतर रहने को कहा तो कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। 

उन्होंने बताया कि घटना में एक पुलिसकर्मी को चोट आई है। बरोत ने बताया कि पांच लोगों को custody हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here