विशेष संवाददाता
बिहार के सुपौल में आज शाम कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव किया गया। पथराव में काफिले में मौजूद एक वाहन में सवार एक युवती सहित तीन लोगों को चोटें आईं हैं। घटना सदर थाना के मल्लिक चौक पर बुधवार शाम की है। सुपौल में जनसभा को संबोधित करने के बाद पूर्व छात्र नेता काफिले के साथ सहरसा के लिए निकले थे। पथराव में दो वाहनों के शीशे टूट गए। इसके पूर्व इसी महीने की 2 तारीख को भी कन्हैया के काफ़िले पर छपरा में भी पथराव हुआ था।
जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष तथा टुकड़े टुकड़े गैंग के सरगना कन्हैया कुमार की बुधवार को किशनपुर प्रखंड के सिसौनी नेमनमा में सभा थी। शाम लगभग साढ़े पांच बजे सभा के बाद कन्हैया कुमार अपने काफिले के साथ सहरसा के लिए निकला। काफिले के आगे पीछे कड़ी सुरक्षा भी थी।
दो वाहनों के शीशे टूटे, तीन लोग चोटिल
शहर के सदर थाना के पास मल्लिक चौक पर पहले से 25-30 की संख्या में खड़े युवक सीएए, एनआरसी के समर्थन में नारे लगा रहे थे। जैसे ही कन्हैया कुमार का वाहन वहां से गुज़रा कुछ लोगों ने उस पर काली स्याही फेंक दी। काफिले में शामिल वाहनों के रुकते ही वहां जाम लग गया। पुलिस वाहनों को निकालने में लगी थी कि इस बीच पीछे से कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थर से जन मन गण यात्रा का रथ और एक अन्य वाहन का शीशा टूट गया। एक चालक सहित तीन लोगों को चोटें आयी है। इसमें सामाजिक कार्यकर्ता मांडवी भी शामिल है। बाद में कड़ी सुरक्षा के बीच सभी वाहनों को सुरक्षित निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही डीएम महेन्द्र कुमार, एसपी सुधीर कुमार पोरिका भारी संख्या में पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। हालांकि कन्हैया कुमार का काफिला जाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल वहां माहौल शांत है। घटना को लेकर किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
इसके पूर्व इसी महीने 2 फरवरी को बिहार में ही छपरा में भी कन्हैया कुमार के काफिले पर पथराव हुआ था। वह सभा में भाग लेने जा रहा था कि कोपा बाजार के पास 20 से 25 की संख्या में लोगों ने उसके काफिले पर पथराव कर दिया था।
बिहार के ही सीतामढ़ी में भी पुनौरा चौक के समीप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने काला झंडा दिखाकर उसका विरोध किया था।