सी.के. मिश्रा
वित्त विश्लेषक

आज शेयर बाजार उछाल के साथ जरूर चढ कर खुला लेकिन ज्यादा देर टिका नहीं रह पाया और धड़ाम हो गया।

निफ्टी 61 और मुंबई स्टाक एक्सचेंज 202 अंक गिरा

निफ्टी 61 अंक गिरकर 12113 पर बंद हुआ, वहीं मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 202 अंक गिरकर 41257 पर बंद हुआ

वोडाफोन पर गिरी एजीआर के बकाये की गाज

गौरतलब है कि, सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर के भुगतान के लिए केंद्र सरकार को फटकार लगायी है और बकाया भुगतान न करने वाली टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ अवमानना का मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा है। इनमें रिलायंस, भारती एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियां हैं। सबसे ज्यादा सरकारी देनदारी वोडाफोन पर है। आज बाजार खुलते ही वोडाफोन के शेयर गिरने लगे। वहीं भारती एयरटेल के पास पैसे हैं जिसकी वजह से उसके शेयर गिरे तो, लेकिन गिरने के साथ ही एक लंबी छलांग मारकर 564 पर बंद हुए। सबसे ज्यादा फायदे वाले शेयर यस बैंक, उपल, एनपीसीएल आदि रहे जबकि सबसे नुकसान वाले शेयर गेल, इंफ्राटेल, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here