सी.के. मिश्रा
वित्त विश्लेषक

सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार दबाव में देखा गया। माना जा रहा था कि कल बाजार नीचे गया था तो आज ऊपर आयेगा, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार 11800 से लेकर 11900 के बीच में रहेगा और वही हुआ। निफ्टी 16 अंक गिरकर 11813 पर बंद हुआ।

निफ्टी के सबसे ज्यादा फायदे वाले शेयर टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया थे, वहीं पर सबसे नुकसान देने वालों में फार्मा कंपनियां सबसे आगे रहीं। डॉ रेड्डी और सन फार्मा जैसी कंपनियां 2.50% से नीचे जाकर बंद हुईं। साथ में हिंडाल्को, आयशर मोटर जैसे शेयर नुकसान में रहे ।

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 82 अंक गिरकर 40281 पर बंद हुआ। कहा जा रहा है कि कोरोनावायरस के कारण बाजार में दवाब का दौर बना हुआ है। बाजार डरा हुआ है कि, अगर चीन से कच्चे माल की आपूर्ति नहीं होती है, तो कंपनियां कैसे चलेंगी? इसी से भारतीय बाजारों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here