कोलंबो (एजेंसी)।  श्रीलंका ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए देश में प्रवेश को लेकर वीजा सुविधा बहाल करने की घोषणा की है, लेकिन पाकिस्तान और नेपाल समेत 10 देशों के यात्रियों को यह सुविधा नहीं दी जाएगी। देश में 2020 में कोरोना महामारी फैलने के बाद से विदेशी पर्यटकों के लिए वीजा (वीजा आन अराइवल) की सुविधा रोक दी गई थी।

सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘पर्यटकों को श्रीलंका में प्रवेश करने के लिए हवाई अड्डे पर  इलेक्ट्रानिक ट्रैवल अथराइजेशन (ईटीए) जारी किया जाना आठ फरवरी से शुरू कर दिया गया है। इससे उन पर्यटकों को सुविधा मिलेगी जिन्हें श्रीलंका की यात्रा की तैयारी के दौरान समयाभाव के कारण आनलाइन ईटीए हासिल करने में कठिनाई हो रही थी।’

यह सुविधा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सीरिया, नाइजीरिया, घाना, आइवरी, कैमरून, म्यांमार, नेपाल और उत्तर कोरिय के पासपोर्ट धारकों के लिए उपलब्ध नहीं होगी। बता दें कि श्रीलंका एशिया के अत्यंत लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है। महामारी से पहले भारत श्रीलंका का सबसे बड़ा पर्यटन बाजार था। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस महीने अभी तक करीब 3,575 भारतीय, 4500 रूसी और 3700 से ज्यादा ब्रिटिश पर्यटक श्रीलंका की यात्रा कर चुके हैं।

कोरोना वैक्सीन लगवा चुके यात्रियों के लिए 21 से खुलेंगी आस्ट्रेलिया की सीमाएं

आस्ट्रेलिया 21 फरवरी से उन विदेशी पर्यटकों और व्यावसायिक यात्रा पर आने वाले लोगों को देश में प्रवेश की अनुमति देगा जिनका कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है। आस्ट्रेलिया ने मार्च 2020 में अपने नागरिकों और स्थानीय निवासियों पर कोरोना महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंध लगा दिए थे। प्रधानमंत्री स्टाक मारिसन ने कहा कि उनके वरिष्ठ मंत्री इस पर सहमत हैं कि 21 फरवरी से सभी वैध वीजाधारकों के लिए देश की सीमाएं खोल दी जाएं। मारिसन ने कहा कि यात्रियों के पास टीके का प्रमाणपत्र होना चाहिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here