रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान विधायक पत्नी तंजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को एडीजे 6 कोर्ट ने 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद बुधवार को आजम खान पत्नी व बेटे के साथ कोर्ट में पेश हुए थे। जहां कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया। इस मामले में अगली सुनवाई 2 मार्च को होगी।

बता दें अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में आजम खान ने पत्नी व बेटे के साथ जमानत की अर्जी दाखिल की थी। इस मामले में एडीजे 6 की कोर्ट में सुनवाई हुई, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लेने का आदेश दिया। अब तीनों को 7 दिन के लिए जेल भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here