जम्मू कश्मीर में South Kashmir दक्षिण कश्मीर के Kulgam कुलगाम जिले में खुरबट पूरा के पास सुरक्षाबलों ने वहां छिपे चार आतंकवादियों को भीषण मुठभेड़ में मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं। मारे गए चारों आतंकवादी local स्थानीय बताए जा रहे हैं। इनमें से तीन की तो पहचान कर ली गई है जबकि एक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं घायल जवानों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
अधिकारियों के अनुसार ये आतंकी बीते एक पखवाड़े के दौरान कुलगाम में हुई चार नागरिकों की हत्या में शामिल थे। मारे गए चार आतंकवादियों में से तीन की पहचान Shaahid Ahmad शाहिद अहमद निवासी पांबाई, Adil Thokar आदिल ठोकर निवासी खुल और Ejaz Nayaku एजाज़ नायकू निवासी चिमर के रूप में हुई है। ये तीनों कुलगाम जिले के ही रहने वाले हैं। चौथे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सेना ने operation आपरेशन समाप्त कर चारों आतंकियों के शवों व उनसे बरामद हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है।
Indian Security Forces भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कश्मीर के Kulgam sector कुलगाम सेक्टर के manzgam मंज़गाम इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर उन्होंने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर firing फायरिंग शुरू कर दी। सेना के जवानों ने भी फायरिंग की। काफी देर चली मुठभेड़ के बाद 4 आतंकियों को मार गिराया गया।
पाक ने LoC पर दागे गोले, 6 जवान घायल
बार-बार मुंह की खाने के बाद भी Pakistan पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जहां पूरा देश corona कोरोना से लड़ रहा है वहीं पाकिस्तानी सेना cease fire सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना और line of control नियंत्रण रेखा से सटे residential रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। गत गुरुवार को भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन पाक सैनिकों की मौत और दो के घायल होने से तिलमिलाए पाकिस्तानी सैनिकों ने एक बार फिर Rajauri district राजौरी जिले के Sunderbani sectorसुंदरबनी सेक्टर में गोले दागे। इस गोलाबारी में छह जवानों के घायल होने की सूचना है। हालांकि इसके बावजूद भारत के बहादुर जवान पाकिस्तान की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए अचानक firing गोलाबारी शुरू कर दी। इस दौरान छह जवान गोलाबारी की चपेट में आकर घायल हो गए। हालांकि उन्हें तुरंत वहां से निकाल Rajauri army hospital राजौरी सेना अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलाबारी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक चली इस गोलाबारी में पाकिस्तानी चौकियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। क्योंकि उसके बाद से पाकिस्तानी सेना ने एकाएक गोलाबारी बंद कर दी।