नई दिल्‍ली।जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा के मामले मे नकाबपोशों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ नकाबपोशों की वीडियो के माध्यम से पहचान हो गई है, जल्‍द ही पुलिस इस मामले में खुलासा करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ नकाबपोश जो वीडियो में सरकारी संपत्‍ति का नुकसान करते नजर आए थे उनकी पहचान कर ली गई है। अब इस मामले में पुलिस खुलासा कर उन पर शिकंजा कसेगी।

गौरतलब है कि देश की जानीमानी प्रतिष्‍ठित संस्‍था जेएनयू में बीते रविवार की रात को कुछ नकाबपोश लोगों ने घुसकर जमकर उत्‍पात मचाया था और छात्रों की पिटाई की थी। इस मारपीट की घटना में छात्र सहित कुछ शिक्षक भी घायल हुए थे।

देश भर में हो रहा है विरोध

बता दें कि जेएनयू कैंपस में हुए हिंसक घटना के बाद से इसका विरोध देश भर में हो रहा है। नेता से लेकर सिने जगत के सितारे इसका विरोध कर रहे हैं। इसी कड़ी में छात्रों की तरफ से आयोजित सभा में मंगलवार शाम बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पहुंचीं। इसके अलावा यहां पहुंचे सीपीआइ नेता डी. राजा, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने छात्रों को संबोधित किया। जबकि दीपिका ने छात्रों को संबोधित नहीं किया।उन्होंने छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से बात की। हालांकि संस्थान के छात्रों ने कहा कि दीपिका छात्रों का साथ देने के लिए आईं थीं और उन्होंने इस घटना का विरोध किया। सभा में छात्रों ने नारेबाजी भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here