महापौर मृदुला ने जलाई स्वच्छता की अलख
वाराणसी। असि घाट पर बुधवार को नाविक स्वच्छ गंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महापौर मृदुला जायसवाल ने अध्यक्षता की। नाविक समाज के लोगों ने गंगा को निर्मल बनाए रखने का संकल्प लिया। महापौर ने डस्टबिन वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की अपील की।
नाविक स्वच्छ गंगा यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गंगा में चलने वाले सोलर नाव को हरी झंडी दिखाई गई। असि से दशाश्वमेध घाट तक गंगा की स्वच्छता के लिए संकल्प यात्रा हुई। घाट की सफाई का अवलोकन किया गया। वहीं, गंगा की स्वच्छता के लिए नाविक समुदाय में से तीन नाविकों को घाट की स्वच्छता के लिए स्वच्छता प्रहरी नामित किया गया। इनके नाम वीरेंद्र निषाद, गिरधारी लाल, दीपक साहनी है।
अपर नगर आयुक्त देवीदयाल ने स्वच्छता के प्रति नागरिकों की जिम्मेदारियों को अवगत कराया। कहा कि सभी इसका ख्याल रखें तो नगर में कहीं भी गंदगी नहीं दिखाई देगी।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एनपी सिंह के नेतृत्व में सभी नाविकों को डस्टबिन का वितरण किया गया। उन्होंने लोगों ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में प्रतिभाग करने के लिए अपील की। नगर स्वास्थ्य अधिकारी कहा कि जब सब जुड़ेंगे तो शहर स्वच्छ हो जाएगा। उन्होंने प्रत्येक नाविक व नागरिक से अपील करते हुए कहा कि सभी जिम्मेदारी के साथ स्वजनित अपशिष्ट को गंगा की धारा में व इधर-उधर न फेंककर घाट व नाव में रखे डस्टबिन का प्रयोग करें तो ‘स्वच्छ काशी, सुंदर काशी के सपने को साकार किया जा सकता है। इस मौके पर राम सकल यादव, विनयानंद आदि मौजूद थे।