कानपुर। समाजवादी पार्टी के नेताओं के बाद अब आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन के आवास और ठिकानों पर छापेमारी के दौरान इतनी 150 करोड़ से ज्यादा की नकदी और फर्जी इनवॉइस बरामद हुए है, जिसे देखकर अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गईं।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के बाद आयकर विभाग (I की टीम को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी मिली और छापेमारी अभी भी जारी है। छापेमारी के दौरान नोट गिनने के लिए पहले मशीन मंगानी पड़ी। बाद में नोट ढोने के लिए कंटेनर मंगाया गया। आईटी विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान 200 से ज्यादा फर्जी इनवॉइस भी बरामद किए हैं और फैक्ट्री में चार ट्रक सील किए हैं।
छापेमारी के बाद इनकम टैक्स की टीम इत्र कारोबारी पीयूष जैन से घर के अंदर ही पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने पीयूष जैन के कानपुर आवास के बाद कन्नौज के भी आवास पर छापा मारा और टीम जांच में जुटी है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान विभाग को 86 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला था 4 दिन तक चली छापेमारी के बाद जारी बयान में बताया गया कि लखनऊ, मैनपुर, कोलकाता, बेंगलुरु और एनसीआर के 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। जिसमें कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डेटा को भी बरामद किया गया है।
में समाजवादी पार्टी के नेताओं के ठिकानों से 86 करोड़ रुपये की अघोषित आय के प्रमाण मिले हैं, जिसमें से 68 करोड़ रुपये की अघोषित आय को कुबूल किया गया है. इसके अलावा 150 करोड़ रुपये रकम के इस्तेमाल के कागज नहीं मिले हैं।