विशेष संवाददाता

पीएम के मंगलवार को 3 मई तक लाकडाउन Lockdown बढाने के ऐलान के बाद रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। …

उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है। इस वीडियो में दीपिका कहती हैं, ‘ये लॉकडाउन इसलिए आगे बढ़ा है क्योंकि अभी भी कुछ लोग जरूरी काम न होने के बाद भी घर से बाहर निकल रहे हैं। हमें ये सब बंद करना चाहिए। हमें अभी अपने परिवार की और देश की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए।

इसी वीडियो में दीपिका ने आगे कहा, ‘ये हमारे और पूरे देख के लिए बेहद ही चिंता का विषय है कि कोरोना वायरस उस हद तक कंट्रोल नहीं हो पा रहा है जिस हद तक हमने इन 21 दिनों में सेचा था। हां, दूसरे देशों से हमारी परिस्थिति भले ही अच्छी है, लेकिन फिर भी ये लॉकडाउन इसलिए आगे बढ़ा क्योंकि कहीं न कहीं हमने गलती की है।’

इसके साथ एक्ट्रेस दीपिका ने सभी से ये भी अपील करते हुए कहा, ‘आपके घर में अगर बुजुर्ग हैं तो प्लीज उनका ध्यान रखें। इसके साथ ही आप अपनी इम्यूनिटी का ध्यान रखें। इस युद्ध में हमारा इतना काम है कि हमें घर पर रहना है।’

वीडियो के लास्ट में दीपिका ने कहा, ‘अगर ये लक्ष्मण रेखा हम पार नहीं करेंगे तो हम इस अग्नि परीक्षा को पास कर लेंगे’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here