नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि उन्हें पाकिस्तान से फोन करके किसी भाई की ओर से धमकी दी गई। इसकी शिकायत उन्होंने पंजाबी बाग थाने में दी है। सिरसा पिछले दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को एक पुरानी वीडियो क्लिप के साथ शिकायत की थी। वीडियो में बॉलीवुड के कई कलाकार नजर आ रहे
सिरसा का कहना है कि वीडियो फिल्म निदेशक करण जौहर के घर हुई पार्टी का है जिसमें कलाकार नशे में हैं। उन्होंने एक साल पहले मुंबई पुलिस से भी इसकी शिकायत की थी। उनका कहना है कि उन्हें पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से फोन करके एनसीबी से शिकायत वापस लेने की धमकी दी गई है। फोन करने वाले ने अपना नाम वसीम बताया और कहा कि भाई ने कहा है कि करण जौहर के खिलाफ शिकायत वापस ले लें नहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने फिल्म निर्देशक करण जौहर समेत बॉलीवुड कई बड़ी हस्तियों के खिलाफ शिकायत दी थी। उन्होंने लगाया था कि वर्ष-2019 में करण जौहर के घर पर एक पार्टी हुई थी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है, जिसमें दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन के अन्य सितारें नजर आ रहे थे। अकाली नेता सिरसा का आरोप है कि पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था।