कोरोना संक्रमण को लेकर आम से लेकर खास को फंसाने वाली गायिका कनिका कपूर (kanika kapoor) को अब कानून का सामना करना पड़ेगा। लखनऊ के सरोजनीनगर थाने की पुलिस ने उनके घर पहुंच कर उन्हें नोटिस ( notice) तामील कर 30 अप्रैल को हाजिर होने को कहा है। कनिका ने खुद नोटिस हासिल की।

कनिका कपूर लखनऊ के महानगर इलाके में शालीमार गैलन्ट अपार्टमेंट में माता-पिता के साथ रहती हैं। सोमवार को सरोजिनी नगर थाने से चौकी इंचार्ज जग प्रसाद खुद नोटिस लेकर कनिका के घर पहुंचे। कनिका ने जांच में सहयोग करते हुए नोटिस रिसीव की। पुलिस ने उन्हें 30 अप्रैल (30 april )की सुबह 11 बजे पुलिस स्टेशन पर पेश होने के लिए नोटिस दिया है। दरअसल, कनिका के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में दूसरों की जान खतरे में डालने सहित आईपीसी (ipc ) की धारा 188, 269 व 270 के तहत केस दर्ज किया गया था। उनके संपर्क में आकर कई बड़े नेता और प्रभावशाली लोग संक्रमण के खतरे में आ गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here