वालाणसी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्नकूट का पर्व श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। एक और जहां श्री काशी विश्वनाथ की चल रजत प्रतिमा मध्यान्ह भोग आरती में स्थापित कर उसकी भव्य आरती उतारी गई वही 11 क्विंटल का प्रसाद भी बाबा को चढ़ा।
विभिन्न तरह के व्यंजनों के साथ अनेक तरह की मिठाइयां सजाई गई। मेवे से लेकर नमकीन तक बाबा को 56 प्रकार का भोग लगाया गया। इस दौरान बाबा की चल रजत प्रतिमा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस परंपरा का निर्वहन भव्य तरीके से किया गया। चल रजत प्रतिमा का स्वागत शहनाई व मृदंग वादन से हुआ। प्रतिमा की स्थापना के बाद बाबा श्री काशी विश्वनाथ का भव्य पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं को झांकी दर्शन की व्यवस्था के तहत दर्शन पूजन कराया गया।
इस मौके पर मंडलायुक्त से दीपक अग्रवाल जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री निखलेश मिश्रा, विशेष कार्य अधिकारी श्री उमेश कुमार सिंह सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।