हनुमानगढ़ में किसानों पर लाठीचार्ज का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर लगाया षड्यंत्र फैलाने का आरोप
जोधपुर/जयपुर 4 अक्टूबर । हनुमानगढ़ में किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा कि वो अस्पताल में भर्ती ज़ख्मी किसानों से मिलने कब आ रहे हैं? गहलोत जी बताएंगे क्या?
सोमवार को सोशल मीडिया पर लाठीचार्ज की वीडियो पोस्ट करते हुए शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने आधी सदी से भी अधिक देश पर राज किया और किसानों पर अत्याचार करती रही। उन्होंने कहा कि अब जब कृषि सुधार के जरिए अन्नदाताओं की आय बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं, वो षड्यंत्र फैलाने में लगी है। उसे डर है कि किसान भाइयों की गरीबी दूर हो गई फिर वो छलेगी किसको?
शेखावत ने कहा कि कांग्रेस का छल इस बार राजस्थान के हनुमानगढ़ में सामने आया है। गहलोत सरकार से हक मांग रहे भूमिपुत्रों को भरोसा नहीं पुलिस की लाठियां मिली हैं।