विशेष संवाददाता

नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब कांग्रेस नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पाकिस्तान यात्रा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कहने को तो शत्रुघ्न सिन्हा एक निजी विवाह समारोह में शिरकत करने पाकिस्तान गये हैं लेकिन शनिवार को पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से उनकी मुलाकात और इसके बाद अल्वी के कार्यालय से जारी ट्वीट को लेकर दोनों मुल्कों के सियासी हलकों में तरह तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

दरअसल लाहौर में हुई इस मुलाकात के बाद राष्ट्रपति अल्वी के ट्विटर हैंडल से मुलाकात की फ़ोटो के साथ ट्वीट में कहा गया कि आज शनिवार को भारत के राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा ने राष्ट्रपति आरिफ़ अल्वी से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने सीमा पर शांति बहाली के महत्त्व पर बातचीत की। ट्वीट के अनुसार दो सौ दिनों से ज़्यादा समय से भारत के कब्ज़े वाले कश्मीर में तालाबंदी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पाक राष्ट्रपति अल्वी की चिंता का समर्थन किया। इस दौरान दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि उपमहाद्वीप में शांति को बढ़ावा देने के लिए काम करने की सख्त आवश्यकता है।

अब इस ट्वीट को लेकर यह चर्चा सरगर्म है कि क्या शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर पाक राष्ट्रपति से मुलाकात की जबकि शत्रुघ्न का कहना है कि वह पाकिस्तान के व्यवसायी मियां असद एहसान के बुलावे पर शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए निजी यात्रा पर लाहौर आये हुए हैं। अब सवाल यह उठता है कि यदि यह निजी यात्रा है तो शत्रुघ्न को पाक राष्ट्रपति से मुलाकात कर कश्मीर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बात करने की क्या ज़रूरत पडी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here