बच्चे देश का भविष्य निर्माण करते हैं इस बात को ध्यान में रखकर बुराई पर अच्छाई की विजय के उपलक्ष में मनाया जाने वाला त्यौहार दुर्गा पूजा के अवसर पर लायंस क्लब आफ कोलकाता मेगा सिटी के द्वारा ” ए डे विद लिटिल स्टार ” कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत मेगा सिटी के द्वारा कुछ विशिष्ट बच्चों जोकि मुख्य रूप से अपने माता पिता को खो चुके हैं तथा जिनका भरण पोषण एक समाज सेवी संस्था के द्वारा किया जाता है. उनके बच्चों को पूजा पंडाल का भ्रमण किया गया. साथ ही साथ लायंस क्लब के चिल्ड्रन पार्क मैं भी बच्चे को घुमा गया. जहां उन सभी बच्चों ने आनंद एवं उल्लास का अनुभव किया. क्लब के द्वारा उन सभी बच्चे को दुर्गा पूजा के उपलक्ष में नए वस्त्र एवं उपहार का वितरण किया गया . इस पूरे कार्यक्रम में कॉविड गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा गया.इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ कोलकाता मेगा सिटी के अध्यक्ष श्री आनंद कुमार सिंह ने कहां बच्चे जो देश का भविष्य निर्माण करते हैं हम सभी का कर्तव्य है कि सारे बच्चे को प्यार एवं स्नेह मिले उनकी शिक्षा की व्यवस्था हो ऐसी कोशिश की जानी चाहिए. उन्होंने देश में छोटे बच्चों के द्वारा भिक्षा एवं और अशिक्षा को दूर करने की दिशा में कार्य करने पर जोर दिया . क्लब के अध्यक्ष श्री आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इसी वर्ष कोरना काल के दौरान लायंस क्लब आफ कोलकाता मेगा सिटी के द्वारा ” मेगा सिटी इन सूट ऑफ एक्सीलेंस” की स्थापना कर शिक्षा की दिशा में एक नई पहल की कोशिश की गई है. इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालन अध्यक्ष श्रीमती रेखा झुनझुनवाला एवं डिप्टी कन्वेनर श्रीमती आशा तुलसियान तथा क्लब के सेक्रेटरी श्री नवीन झाझरिया एवं क्लब के कोषाध्यक्ष श्री सौरव नोपानी उपस्थित थे. क्लब के अध्यक्ष श्री आनंद कुमार सिंह ने अपने सारे क्लब के सदस्यों का धन्यवाद दिया तथा डिस्ट्रिक्ट के सारे पदाधिकारियों का भी धन्यवाद दिया. उन्होंने श्री संजय मनसुखानी एवं श्री राजेश अगरवाला का विशेष रूप से धन्यवाद दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here