सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक
लगातार चौथे दिन भी बाजार वैश्विक स्तर पर नीचे देखा जा रहा है। साथ में विदेशी स्टॉक एक्सचेंज भी दबाव में दिखाई पड़े। भारतीय बाजार में गिरावट देखी गई वहीं निफ्टी 45 अंक गिरकर 11633 पर बंद हुआ। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 143 अंक फिसलकर 39746 पर बंद हुआ ।
निफ्टी के सबसे फायदे वाले शेयर सन फार्मा ब्रिटानिया, टाइटन, एक्सिस बैंक और ग्रासिम रहे । वहीं नुकसान देने वाले शेयर आईटी कंपनी विप्रो जेएसडब्ल्यू स्टील ओएनजीसी आईओसी जैसे गिरावट की ओर दिखे। सबसे ज्यादा वॉल्यूम दबाव में रिलायंस और एसबीआई में देखा जाए और मारुति में खरीदारी देखी गई।
सभी स्तरों पर निचले स्तर पर बाजार का देखा जा रहा है भारतीय और विदेशी दोनों बाजारों में बिकवाली का दबाव बना हुआ है । अमेरिका, जर्मनी और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में कोरोना वायरस की सुगबुगाहट पूरे विश्व को मंदी की तरफ ले जा रही है।