नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति अक्सर ही चर्चा में रहती है। हाल ही में मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने आखिरी बार टीम का चयन किया। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के लिए जनवरी में खेली जाने वाली सीरीज के लिए चुनी गई टीम एमएसके की अध्यक्षता में चुनी गई आखिरी टीम है। गुरुवार को राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी को इडेन गार्डन्स में बिना इजाजत ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद बाहर जाने को कहा गया।

BCCI के राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी को गुरुवार को बंगाल क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में अनाधिकृत प्रवेश करने के बाद बाहर निकाल दिया गया। कोलकाता के इडेन गार्डन्स पर बंगाल और आंध्र प्रदेश के बीच रणजी मुकाबला खेला जा रहा है। गुरुवार को मैच के दूसरे दिन देवांग बंगाल टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। यह बात बंगाल के मनोज तिवारी को पसंद नहीं आई उन्होंने इसकी शिकायत की और इसके बाद देवांग को ड्रेसिंग रूम से बाहर कर दिया गया।

ईस्ट जोन के चयनकर्ता देवांग गांधी कोलकाता में यहां मैच देखने पहुंचे थे और ड्रेसिंग रूम में गए। BCCI के एंटी करप्शन ऑफिसर सोमेन करमाकर ने देवांग को ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने के लिए कहा। जानकारी के मुताबिक टीम के सीनियर खिलाड़ियों ने देवांग के ड्रेसिंग रूम में होने पर सवाल खड़ा किया और एंटी करप्शन प्रोटोकॉल को लेकर शिकायत की। गौरतलब है कि आईसीसी के एंटी करप्शन प्रोटोकॉल के मुताबिक मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में सिर्फ टीम के खिलाड़ी और टीम से जुड़े स्पोर्ट स्टाफ को जाने की इजाजत है।

बंगाल के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी भी देवांग के ड्रेसिंग रूम में आने वाले सवाल उठाने वाले सीनियर खिलाड़ियों में शामिल थे। उन्होंने बताया, “हमें एंटी करप्शन में जो भी है उसका पालन करना है। बिना आधिकारिक इजाजत के बिना राष्ट्रीय चयनकर्ता ड्रेसिंग रूम में नहीं आ सकते हैं। सिर्फ टीम के खिलाड़ी और अधिकारी ही यहां आ सकते है।” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here