नई दिल्ली । भारतीय सेना के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत पर भारत के रक्षा विश्लेषक ब्रह्मा चेलानी के ट्वीट पर चीन भड़क गया है।

चेलानी ने अपने ट्वीट्स में लिखा था कि चीन के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार करने वाले सीडीएस जनरल रावत और ताइवान के जनरल प्रमुख शेन यी-मिंग दोनों की ही मौत में समानता है। दोनो के हेलीकॉप्टर हेलिकॉप्टर क्रैश हुए थे। हालांकि चेलानी ने यह भी कहा कि वह दोनों घटनाओं में कोई कड़ी जोड़ने की कोशिश नहीं कर रहे.हें।

चेलानी के इस ट्वीट पर चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कड़ी प्रतिक्रिया थकते हुए अपने एक लेख में लिखा है कि इस तरह के कॉन्सपिरेसी थ्योरी को बढ़ावा देकर चेलानी अपने हाथ भारतीय सैनिकों के खून से रंग रहे हैं।

ग्लोबल टाइम्स ने ब्रह्मा चेलानी को ‘तथाकथित विद्वान’ कहते हुए लिखा है, ‘भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन भारत में एक तथाकथित विद्वान ब्रह्म चेलानी ने चीन-भारत संबंधों में नए तनाव पैदा करने का प्रयास करके, इस दुर्भाग्य का फायदा उठाया।’

अखबार ने आगे लिखा, ‘चेलानी भारत को विपरीत दिशा में ले जा रहे हैं। उनके जैसे षड्यंत्र करने वाले लोग भारतीय अधिकारियों और सैनिकों के अनावश्यक बलिदान को बढ़ावा दे रहे हैं। उनके हाथ भारतीय सैनिकों के खून से रंगे हैं।’ ‘

ग्लोबल टाइम्स ने चेलानी पर लिखे गए अपने विस्तृत लेख में कहा है कि चेलानी जैसे लोग भारत को पीछे खींच रहे हैं। अखबार ने लिखा, ‘चेलानी और उनके जैसे भारतीयों को ये याद रखने की जरूरत है कि वो भारत का ही मिलिट्री हेलिकॉप्टर था जो अपने डिफेंस चीफ को बचाने में असफल रहा। इस तरह की दुर्घटनाओं की संभावना बेहद कम होती है फिर भी ऐसी घटना भारत में हुई, इसका मतलब ये है कि भारत का सबसे बड़ा दुश्मन चीन नहीं बल्कि भारत खुद है।’

अखबार ने लिखा कि भारत कई कारणों से पिछड़ा है और चेलानी जैसे लोग उसके पिछड़ेपन का एक कारण हैं। अखबार लिखता है, ‘ऐसे लोग चीन-भारत रिश्तों को सुधारने में कोई भूमिका नहीं निभाते और न ही भारत के विकास में कोई योगदान करते हैं। बल्कि इसके विपरित, ये नए विवादों और नफरत से भारत के पड़ोसियों और भारत को मुश्किल में डाल रहे हैं।’ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here