नई दिल्ली। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर सियासत जारी है। बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अब प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। केंद्र ने भी पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। इसलिए सवाल यह कि क्या प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक यूपी चुनाव में मुद्दा बन सकता है।
इस सवाल का जवाब जानने के लिए एबीपी- सी वोटर की टीम जनता के पास पहुंची। सर्वे के दौरान 55 फीसदी लोगों ने कहा है कि हां प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक यूपी चुनाव में मुद्दा बन सकता है। हालांकि 35 फीसदी जनता ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं होगा। वहीं 10 फीसदी जनता ने कहा कि उन्हें इस सवाल का जवाब नहीं पता है ।
पीएम की सुरक्षा में चूक यूपी चुनाव में मुद्दा बनेगा ?
हां – 55%
नहीं- 35%
पता नहीं- 10%
5 जनवरी को प्रधानमंत्री एक चुनावी रैली करने पंजाब दौरे पर थे. लेकिन कुछ कारणों के चलते उन्हें सड़क से यात्रा करनी पड़ी, लेकिन तभी हाईवे पर उनके काफिले को रोकने के लिए कुछ किसान प्रदर्शन करने उतर आए। प्रदर्शनकारी किसानों के चलते पीएम के काफिले को एक फ्लाईओवर पर ही करीब 20 मिनट तक रुकना पड़ा। जिसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया गया। इसके बाद पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पहुंचकर वहां के कर्मचारियों को कहा कि अपने सीएम को शुक्रिया कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया हूं।