नगर प्रतिनिधि

अब तक कोरोना की मार का जम कर मुकाबला कर रहे वाराणसी में आज कोरोना से दूसरी मौत हो गई। जिले में कोरोना वायरस से मौत का यह दूसरा मामला सामने आया है। इसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है। वाराणसी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 90 है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व में भी कोरोना से गंगापुर में एक व्यवसायी को मौत हो चुकी है। जिसके बाद मौत का यह दूसरा मामला है। जानकारी के मुताबिक लल्लापुरा क्षेत्र की 58 वर्षीय महिला की कोरोनावायरस से मौत हुई है।

58 वर्षीय मृत महिला का संबंध लल्लापुरा हॉटस्पॉट से है। इसको 4 मई को बीएचयू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पिछले 15 वर्षों से मरीज डायबिटीज हाइपरटेंशन व हाइपोथाइरॉएडिज्म की बीमारी से ग्रसित थी। इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक मरीज सेवेयर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन की श्रेणी में इलाज के लिए भर्ती हुई थी। भर्ती के बाद से ही मरीज के लिए लगातार आवश्यक ऑक्सीजन कंसंट्रेशन बनाए रखने के साथ उपरोक्त बीमारियों का भी इलाज किया जा रहा था।

वाराणसी में अब तक 90 लोगों को कोरोना ने संक्रमित किया है जिसमें 55 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वहीं 2 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 33 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here