वाराणसी में कोरोना का दूसरा पॉजिटिव मामला सामने आया है। इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। युवक 20 मार्च को यूएई से लौटा था। इसके पहले 17 मार्च को फूलपुर का रहने वाले को भी कोरोना पॉजिटिव मिला था। वह सऊदी अरब से लौट था।

शिवपुर का रहने वाला 30 वर्षीय युवक जून 2019 में यूएई गया था, वहां कॉल सेन्टर में नौकरी करता था। 20 मार्च को शारजाह से वाराणसी सीधी फ्लाइट से आया। एयरपोर्ट के निर्देश पर घर मे पूरी तरह क्वारंटाइन रहा। पत्नी को तीन दिन पहले प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी हुई वहाँ भी नही गया।

लेकिन गले मे खराश थी, इसलिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में दिखाने गया था, वहां उसका 27 मार्च को सैंपल लिया गया था जो बीएचयू में 28 मार्च को पॉजिटिव पाया गया। इसके परिवार में पत्नी बच्चे के अलावा माता पिता भाई भाभी है। घर के सभी लोगो को होम क्वारंटाइन कराया जा रहा है। कल इनके सैंपल लिए जाएंगे। इस खवर के बाद अधिकारी उसके घर पहुंचे और जरूरी कार्रवाई की। हेल्थ विभाग सक्रिय हो गई है और इलाके के लोगों का सैंपल भी लिया जाएगा ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here